संजय राउत के भाई ने किया महिलाओं का अपमान, शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा 'बकरी'
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 11:50 AM (IST)
नेशनल डेस्क. शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को "बकरी" कहकर संबोधित किया। इससे पहले शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत ने भी शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी को "माल" कहकर विवाद खड़ा किया था। अब एक बार फिर उद्धव गुट के नेता ने बदजुबानी की है।
सुनील राउत का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उनके सामने कोई उम्मीदवार नहीं है। मैं 10 साल से विधायक हूँ। अब जब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया। अब बकरी सामने आई है तो बकरे को सिर झुकाना ही पड़ेगा।
सुनील राउत विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ वे चुनाव जीतेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। इस बार शिवसेना शिंदे गुट ने सुवर्णा करंजे को अपना उम्मीदवार बनाया है।
सुनील राउत ने यह भी कहा कि मुसलमान हमेशा उनकी पार्टी के साथ हैं और आज की तारीख में मुसलमान सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे के साथ हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्व मुंबई की सीट पर मुस्लिमों ने एकतरफा वोट किया और उनके उम्मीदवार संजय पाटिल ने बंपर जीत हासिल की।
बता दें महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह स्थिति राज्य की राजनीतिक हलचल में और बढ़ोतरी कर सकती है।