UAE में भारतीय टेक्नीशियन की खुली किस्मत, 34 करोड़ की लॉटरी जीत बना रातोंरात करोड़पति
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले भारतीय प्रवासी संदीप कुमार प्रसाद की जिंदगी एक झटके में बदल गई। दुबई ड्राईडॉक्स में टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाले इस 30 वर्षीय युवक ने बिग टिकट लॉटरी के सीरीज 278 में 15 मिलियन दिरहम (लगभग 34 करोड़ रुपये) का ग्रैंड प्राइज जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।
तीन महीने में बदली किस्मत
संदीप जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं पिछले तीन साल से दुबई में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बिग टिकट के बारे में अपने दोस्तों से पता चला था और वह पिछले तीन महीनों से लगातार टिकट खरीद रहे थे। उनका लकी टिकट नंबर 200669 था जो उन्होंने 19 अगस्त को खरीदा था।
यह भी पढ़ें: आज क्यों है छुट्टी? बैंक से लेकर स्कूल तक सब क्यों हैं बंद, जानें इसके पीछे का कारण
जब बुधवार रात ड्रॉ के दौरान उन्हें लाइव शो से कॉल आया तो वह शो देख भी नहीं रहे थे। शुरुआत में उन्हें यकीन नहीं हुआ लेकिन जैसे ही होस्ट ने उनकी जीत की पुष्टि की वह भावुक हो उठे और बार-बार 'ओह, थैंक यू सर, थैंक यू' कहते रहे।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबी इंडस्ट्री, इस जानी-मानी एक्ट्रेस के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, पसरा मातम
20 लोगों के साथ खरीदा था टिकट
हालांकि इस जीत के बाद संदीप को पूरा इनाम नहीं मिलेगा। उन्होंने यह टिकट 20 दोस्तों के साथ मिलकर खरीदा था जिसका मतलब है कि उन्हें अपनी जीती हुई रकम 20 लोगों के साथ बांटनी पड़ेगी। इस हिसाब से उनके हिस्से में करीब 1.70 करोड़ रुपये आएंगे।
अब आगे क्या करेंगे संदीप?
रिपोर्ट के अनुसार संदीप ने कहा, "पहली बार मेरी जिंदगी में इतनी खुशियां आई हैं।" उन्होंने बताया कि उनके पिता की खराब सेहत उनके लिए हमेशा चिंता का विषय रही है लेकिन अब यह जीत उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। संदीप अब भारत वापस लौटना चाहते हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना पूरा करना चाहते हैं ताकि वे अपने परिवार के साथ रह सकें।