पुलवामा हमले पर बोले संदीप दीक्षित- सरकार नहीं कर सकती सेनाओें की सुरक्षा

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर घाटी के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने जवानों की शहादत पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में जो नाटकीय प्रदर्शन किया उसका कोई असर नहीं हो पाया। दीक्षित ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सरकार सेनाओं को सुरक्षित रख सकती है। कांग्रेस नेता इससे पहले भी सेना से जुड़े विवादास्‍पद बयान दे चुके हैं, जिससे उनकी खुद की पार्टी ने किनारा कर लिया था।

आंतकी हमले में 5 जवान हुए शहीद 
गौरतलब है कि CRPF ट्रेनिंग सेंटर पर रविवार को हुए जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन आतंकी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए। सेना की जवाबी कार्रवाई में जैश 2 आतंकवादियों को भी ढेर किया गया है। जिस बिल्डिंग में हमला हुआ था उसे रविवार रात को ही उड़ा दिया गया था, अब सोमवार सुबह से ही आर्मी वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है।  हमले की निंदा करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों ने कायरतापूर्ण काम किया है। हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है। पूरा देश जवानों के परिवार के साथ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News