दिल्ली में गूंजेगा “जय श्री राम” का नारा, अब शुरू होने जा रही है सनातनी क्रिकेट लीग

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने दिल्ली में 18 अक्टूबर को एक अनोखी पहल का ऐलान किया है- “सनातनी क्रिकेट लीग”। उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट लीग में भाग लेने वाली टीमों का नेतृत्व देश के जाने-माने कथावाचक करेंगे। इस आयोजन से जो भी आमदनी होगी, वह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए समर्पित की जाएगी।

चार कथावाचक बनेंगे टीम कप्तान

देवकीनंदन ठाकुर ने जानकारी दी कि लीग में चार टीमें शामिल होंगी, जिनका नेतृत्व स्वयं वे और अन्य प्रसिद्ध कथावाचक करेंगे —

  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- बजरंग ब्लास्टर्स
  • इंद्रेश उपाध्याय- राधे रॉयल्स
  • चिन्मयानंद बापू- राघव राइडर्स
  • देवकीनंदन ठाकुर- वृंदावन वॉरियर्स

प्रत्येक मैच 10 ओवरों का होगा और टीमों में कथा वाचक, संत समाज और पारिकर से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे।

बाढ़ पीड़ितों के घर जलेंगे दीपक

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ‘सनातनी क्रिकेट लीग’ से होने वाली आमदनी बाढ़ पीड़ितों के घरों में दीप जलाने के लिए इस्तेमाल होगी। यह आयोजन दिल्ली के पहाड़गंज स्थित कर्नल सिंह स्टेडियम में होगा।

 “राम सबके हैं, जयकारा अब पूरे संसार में गूंजेगा”

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा, “अब जय श्री राम के जयकारे सिर्फ बांग्लादेश नहीं, पूरे संसार में गूंजेंगे, क्योंकि राम सबके हैं।” उन्होंने आगे कहा कि अगर कोर्ट ही हमारे भगवान का अपमान करेगी, तो हम न्याय मांगने कहां जाएंगे? देवकीनंदन ने सरकार से आग्रह किया कि हिंदू मंदिरों के संरक्षण और सेवा के लिए सनातन बोर्ड बनाया जाए।

धर्म, सेवा और खेल का संगम

85 दिन की विदेश यात्रा से लौटे देवकीनंदन महाराज ने बताया कि विदेशों में भी उनसे पूछा जाता है- “सनातन बोर्ड का क्या हुआ?” उन्होंने कहा कि यह लीग केवल खेल का आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म, सेवा और एकता का संदेश देने वाला प्रयास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News