भारत को कायर बताने पर ''सनम तेरी कसम'' की लीड एक्ट्रेस पर भड़के फिल्म मेकर्स, बोले- 1 भी रुपया नहीं देंगे

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। इस बीच पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री मावरा होकेन ने भारत पर बयानबाजी की थी, जो फिल्म 'सनम तेरी कसम' में मुख्य भूमिका में थीं। एक्ट्रेस की बयानबाजी का भारत में विरोध हुआ। मावरा के इस बयान ने फिल्म के मुख्य अभिनेता हर्षवर्धन राणे का गुस्सा भड़काया था।

PunjabKesari

मावरा होकेन का विवादास्पद बयान

पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों की आलोचना करते हुए इसे 'कायरतापूर्ण' बताया था। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी जनता के दुख को साझा किया था। मावरा के इस ट्वीट ने भारतीय सोशल मीडिया पर बुरी तरह से हलचल मचाई थी और लोग उनसे नाराज हो गए थे।

फिल्म मेकर्स का कड़ा रुख

PunjabKesari

अब फिल्म मेकर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने भी मावरा के बयान की निंदा की है। दोनों ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के कारण भारतीयों की जानें जा रही हैं और पाकिस्तान के कलाकारों की चुप्पी या फिर उनके विवादास्पद बयानों से निराशा हो रही है। उनका यह बयान फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के उस फैसले से मेल खाता है, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

मेकर्स ने पाक कलाकारों से लिया किनारा

राधिका राव और विनय सप्रू ने भारतीय सरकार के फैसले का समर्थन किया, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों से दूरी बनाने की बात की गई है। उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह से अपनी सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। इन कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए। हमें अपनी पहचान, सम्मान और कल्याण से पहले कुछ भी नहीं देखना चाहिए।"

हर्षवर्धन राणे का इमोशनल बयान

फिल्म के मुख्य अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने भी एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मावरा के बयानों पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जब उन्हें यह खबर मिली कि उनकी फिल्म के अगले सीक्वल में मावरा होकेन को फिर से लिया जा सकता है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि मैं इस फिल्म के अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन अब जब मेरी मातृभूमि के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है, तो मैंने यह फैसला लिया है कि अगर मावरा इस फिल्म का हिस्सा होंगी, तो मैं सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहीं बनूंगा।

पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय रुख में बदलाव

भारत सरकार और फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते इस रुख से यह साफ है कि सीमा पार आतंकवाद और पाकिस्तानी कलाकारों के बयानबाजी के चलते फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव आ रहा है। मेकर्स और कलाकारों ने अपने रुख को सख्त किया है और यह सुनिश्चित किया है कि अब इस दिशा में कड़ा कदम उठाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News