50MP कैमरा, 6000mAh बैटरीपैक के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन, बस इतनी है इतनी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 06:24 PM (IST)
गैजेट डेस्क: Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इसे Samsung Galaxy M35 नाम से उतारा है। सैमसंग का ये फोन मिड रेंज बजट में आता है और इसे 3 वेरिएंट्स में लाया गया है। जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में-
स्पेसिफिकेशन्स-
- Samsung Galaxy M35 में 6.6-inch का Super AMOLED डिस्प्ले दिया है।
- स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का इस्तेमाल किया गया है।
- यह स्मार्टफोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है।
- स्टोरेज के लिए 8GB RAM और 256GB ऑप्शन मिलता है।
- Galaxy M35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है।
- पावर के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।
प्राइज़-
Samsung Galaxy M35 5G को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत19, 999 रुपये है। दूसरे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये, जबकि 8 RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,499 रुपये है।
डिस्काउंट-
इस स्मार्टफोन पर आपको 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो कि लिमिटेड टाइम के लिए है। डिस्काउंट के बाद बेस वेरिएंट का प्राइज़ 16,999 रुपये, मिड वेरिएंट का 18,499 रुपये और टॉप वेरिएंट का प्राइज़ 21,499 रुपये हो जाता है।