संभल CO अनुज चौधरी का ईद की सेवई को लेकर आया बयान, कहा- सेवइयां खिलानी हैं तो होली...

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ईद से पहले शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिकारियों ने लोगों से मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की। बैठक के दौरान संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी ने एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा, "अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।" उनका यह बयान सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के संदेश के रूप में देखा जा रहा है। 
पीस कमेटी की इस बैठक में शहर के विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया। CO अनुज चौधरी ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोग शांति और विश्वास के साथ रहें। उन्होंने कहा, "हम जहां रहते हैं, वहां की शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। हर व्यक्ति का अधिकार है कि वह अपने धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करे, लेकिन हमें एक-दूसरे के त्योहारों का भी सम्मान करना चाहिए।"

 

CO अनुज चौधरी के अनुसार, अक्सर तनाव वहीं पैदा होता है, जहां एक पक्ष आपसी भाईचारे को अपनाने को तैयार होता है लेकिन दूसरा पक्ष पीछे हट जाता है। उन्होंने कहा, "अगर आप चाहते हैं कि दूसरे लोग आपके त्योहारों में भाग लें, तो आपको भी उनके त्योहारों में शामिल होना पड़ेगा। भाईचारे की भावना तभी मजबूत होगी जब हर समुदाय एक-दूसरे की परंपराओं को स्वीकार करेगा।"

नेतागिरी नहीं, प्रशासनिक चेतावनी

CO अनुज चौधरी ने साफ किया कि उनके इस बयान को किसी राजनीतिक एजेंडे से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमारा काम नेतागिरी करना नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था बनाए रखना है। हम सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना चाहते हैं।" उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
संभल में ईद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह के विवाद से बचें और आपसी भाईचारे को मजबूत करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News