सपा नेता को 15 साल की लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया...पीड़िता ने कहा- मेरे कपड़े उतारे गए, फोटो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 01:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को 15 साल की एक लड़की से बलात्कार के प्रयास के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को, उत्तर प्रदेश पुलिस को लगभग 1:30 बजे 112 हेल्पलाइन नंबर पर एक संकटपूर्ण कॉल मिली। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार आनंद ने कहा, "कल रात करीब 1.30 बजे यूपी 112 पर एक कॉल आई जिसमें एक लड़की ने कहा कि उसके कपड़े उतार दिए गए हैं और उसके साथ मारपीट का प्रयास किया गया है।" उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, पुलिस ने किशोरी को बचाया और नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया, जो "आपत्तिजनक" स्थिति में पाया गया था।
#WATCH | Kannauj, Uttar Pradesh: SP leader Nawab Singh Yadav arrested in Kannauj for allegedly attempting to rape a minor girl
— ANI (@ANI) August 12, 2024
He says, "This is a conspiracy by capitalists. The victim is denying but despite that, medical tests are being done six times. We will continue to fight… pic.twitter.com/etqDAK9nqe
पूछताछ के दौरान लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी मौसी उसे यादव के आवास पर ले गई क्योंकि उसे नौकरी के अवसर की जरूरत थी। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और POCSO अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है। नवाब सिंह यादव ने इसे "पूंजीवादी साजिश" बताते हुए कहा, "यह एक पूंजीवादी साजिश है। पीड़िता इससे इनकार करती है, लेकिन इसके बावजूद वह मेडिकल जांच कराएगी। हम इस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ हैं।"
इस बीच कोर्ट ने सपा नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।