सलमान खान ने पहनी ''राम मंदिर की घड़ी'', बौखलाए मौलाना बोले- ये नाजायज और हराम है

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ऑल इंडिया मुस्लिम जमात राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा राम मंदिर प्रचार के लिए बनाई गई राम एडीशन घड़ी अपने कलाई में पहन रखी है, जो हराम और नाजायज है।

बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान ने राम मंदिर प्रचार के लिए बनाई गई राम एडीशन घड़ी अपने हाथों में पहन रखी है, इस नाम से अपने हाथ में इस तरह की घड़ी को पहनना नाजायज और हराम है।

मौलाना ने कहा कि सलमान खान भारत की मशहूर शख्शियत है, लाखों की तदाद में उनके चाहने वाले हैं । ऐसी सूरत ए हाल में गैर इस्लामी कार्यो करना शरियत के खिलाफ है, ऐसे कार्यो से उनको बचना चाहिए और जो गेर शारई काम किए हैं उससे तौबा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News