अपनी मैच फीस आतंकी मसूद अजहर की फैमिली को देंगे पाकिस्तानी कप्तान? Asia Cup हार के बाद सलमान आगा का ऐलान
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 के फाइनल में 28 सितंबर को मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने ऐलान किया कि उनकी पूरी मैच फीस उन नागरिकों और बच्चों को दी जाएगी जो हाल की भारत की कार्रवाइयों में मारे गए। इस बयान ने क्रिकेट जगत और फैंस के बीच सवाल खड़े कर दिए कि क्या पाकिस्तानी टीम भी अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवादियों के साथ खड़ी है।
ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ
पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाके में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें लगभग 100 आतंकी मारे गए, और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10–14 सदस्य भी इसमें मारे गए। सलमान आगा का बयान इसी घटनाक्रम से जुड़ा माना जा रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे अपनी मैच फीस आतंकियों के परिवारों की मदद के लिए देना चाहते हैं।
Agha Salman: “We are donating our match fees to the civilians and the children who were martyred in the Indian attack”
— Rayham (@RayhamUnplugged) September 29, 2025
- What an amazing gesture 🇵🇰♥️pic.twitter.com/4Q5UmD9uoI
हैंडशेक और ट्रॉफी विवाद
सलमान आगा ने हार के बाद हैंडशेक विवाद और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने को लेकर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी बेइज्जती नहीं, बल्कि क्रिकेट खेल का भी अपमान है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर दूसरी टीमें भी ऐसा करना शुरू करें, तो इसकी सीमा क्या होगी। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को रोल मॉडल माना जाता है और उनका व्यवहार बच्चों पर असर डालता है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का रुख
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे अपनी मैच फीस भारतीय सेना को देना चाहते हैं. उन्होंने साफ किया कि ट्रॉफी भारतीय टीम की हकदार थी और मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने का निर्णय पूरी टीम का था।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने #AsiaCup2025 में मिली अपनी पूरी मैच फीस ₹28 लाख..
— 𝕂𝕒𝕛𝕒𝕝 𝕞𝕚𝕤𝕙𝕣𝕒 (@kajalmishaj) September 29, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पालगांव में हुए आतंकी हमलों में मारे सेना के पीड़ित परिवारों को दान कर दिया
SKY: Personally want to give my match fees of all… pic.twitter.com/vYzwZrEKaV
ट्रॉफी और मेडल विवाद
मैच के बाद एशिया कप ट्रॉफी और मेडल मोहसिन नकवी ने अपने साथ होटल ले गए, जिस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कड़ी नाराजगी जताई। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि ट्रॉफी भारतीय टीम की हकदार थी और इसे रोकना किसी की जिम्मेदारी नहीं है।