संत महात्माओं ने समाज को अच्छी शिक्षाए दी
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 04:10 PM (IST)

चंडीगढ़, 3 जून -(अर्चना सेठी) हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शनिवार को फतेहाबाद जिला के गांव दिवाना में महान तपस्वी बाबा भागीरथ के जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि संत महात्माओं ने समाज का मार्गदर्शन करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षाए दी हैं व उन्होंने अपनी तपस्या से समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया है।
उन्होंने कहा कि जयंती या किसी अन्य समारोह के माध्यम से हम संत महात्माओं को याद करते हैं, लेकिन हमें साथ ही उनके दिखाए गए मार्ग पर भी चलाना चहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूष किसी एक समाज के नहीं होते बल्कि वे सभी समाज के लोगों के लिए पथप्रदर्शक और मार्गदशक होते हैं।
हमें ऐसे महापुरुषों के सिद्धातों, विचारों व शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके देश व समाज के नव निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे समाज में बेटा या बेटी को बिना किसी भेदभाव के शिक्षित करना है।