क्लीन चिट मिलने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने दायर की जमानत याचिका

punjabkesari.in Monday, May 30, 2016 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: साल 2008 के मालेगांव धमाके में एनआईए की क्लीन चिट मिलने के बाद कोर्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जमानत की अर्जी दी है। उनकी तरफ से वकील ने आज मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत दायर की है। साध्वी प्रज्ञा की जमानत पर 6 जून को सुनवाई होगी। साध्वी प्रज्ञा के वकील ने सोमवार को मुंबई की एक कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने जून में सुनवाई की तारीख तय की। 

आपकों बता दें कि 2008 मालेगांव धमाकों के मामले में नेशनल इंवेस्‍टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की ओर से शुक्रवार (13 मई) को दायर की जाने वाली चार्जशीट में साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम आरोपियों में शामिल नहीं करने का फैसला किया गया था। प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम आरोपियों में शामिल नहीं होने की वजह से उनके जेल से जल्‍दी बाहर आने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी और इसी के बाद उन्होंने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News