Sara Tendulkar Mumbai Team: सचिन तेंदुलकर की बेटी मुंबई टीम की बनी मालकिन, IPL 2025 के बीच खरीदी पूरी फ्रैंचाइजी
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 09:02 PM (IST)

नेशलन डेस्क: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई की टीम खरीदकर इतिहास रच दिया है। GEPL को दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट लीगों में से एक माना जाता है, और यह रियल क्रिकेट एप पर खेली जाती है। इस लीग का पहला सीजन शानदार सफलता के साथ पूरा हुआ था और अब 2025 में इसका दूसरा सीजन आयोजित किया जाएगा।
GEPL क्या है?
ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग एक ऑनलाइन क्रिकेट लीग है, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। रियल क्रिकेट एप पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को अब तक 30 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। पहले सीजन में 2 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जबकि आगामी सीजन के लिए 9 लाख 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यह लीग तेजी से लोकप्रिय हो रही है और इसमें सारा तेंदुलकर का निवेश इस क्षेत्र के भविष्य को और उजागर करता है।
यह भी पढ़ें: Monalisa Arrested: मोनालिसा हुई गिरफ्तार, कस्टमर से फोन पर करती थी बात, हो गया सारा खुलासा
सारा तेंदुलकर की प्रतिक्रिया
मुंबई टीम की मालकिन बनने के बाद सारा तेंदुलकर ने कहा, "क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा रहा है और ई-स्पोर्ट्स में क्रिकेट के भविष्य को देखना बेहद रोमांचक है। GEPL में मुंबई फ्रैंचाइजी को खरीदना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मैंने अपने जुनून को उस शहर के साथ जोड़ लिया है, जिससे मुझे बहुत लगाव है। मैं एक प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"
क्रिकेट से सारा का गहरा जुड़ाव
सारा तेंदुलकर का परिवार क्रिकेट से गहराई से जुड़ा हुआ है। उनके पिता, सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिया मास्टर्स टीम को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का विजेता बनाया था। सारा के भाई, अर्जुन तेंदुलकर भी एक क्रिकेटर हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। अर्जुन ने अब तक आईपीएल में 5 मैच खेले हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में गोवा टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ई-क्रिकेट का बढ़ता प्रभाव
ई-स्पोर्ट्स और वर्चुअल क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। भारत में मोबाइल गेमिंग और ई-क्रिकेट का बाजार बढ़ रहा है और GEPL जैसी लीग इसमें बड़ी भूमिका निभा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह निवेश सारा तेंदुलकर को एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित करेगा और ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को और मजबूती देगा।