कानपुर के पास रेल हादसा: साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस पटरी से उतरी, यात्रियों में मची अफरातफरी
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच शुक्रवार को भाऊपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। घटना के समय ट्रेन की गति धीमी होने के कारण कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस निर्धारित समय 12:50 बजे के बजाय करीब 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यहां से ट्रेन दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी। भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास 4:12 बजे इंजन के बाद छठवां और सातवां कोच पटरी से उतर गए। तेज आवाज के साथ कोच बेपटरी होने पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यात्रियों ने सुरक्षित रूप से कोचों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
रेल प्रशासन ने बताया कि गाड़ी भाऊपुर स्टेशन के यार्ड में लूप लाइन नंबर 4 के प्वाइंट नंबर 4 पर डिरेल हुई। गाड़ी के पिछले छोर के 6वें और 7वें कोच पटरी से उतरे हैं। सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और डिब्बों को पुनः पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा है। इस दौरान डाउन लाइन पर अन्य ट्रेनों का परिचालन निर्बाध रूप से जारी है।
रेलवे प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं: प्रयागराज – 0532-2408128, 2407353, 2408149; कानपुर – 0512-2323015/ 3016/ 3018; टूंडला – 7392959712