सबरीमला: श्रीलंकाई महिला चढ़ी मंदिर की सीढ़ियां, मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर भी एंट्री नहीं

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 12:54 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः कनकदुर्गा और बिंदू नाम की दो महिलाओं के बाद अब श्रीलंका की एक महिला ने सबरीमला मंदिर की सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश की लेकिन विरोध के चलते उसे वापिस लौटना पड़ा। 46 वर्षीय श्रीलंकाई महिला ने जैसे ही मंदिर की पहाड़ी चढ़नी शुरू की तो उसे रोक दिया गया। महिला ने कहा कि उसने अधिकारियों को अपने रजोनिवृत्त होने का मेडिकल प्रमाण पत्र भी दिया लेकिन फिर भी उसे मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी गई।
PunjabKesari
बता दें कि बुधवार को 50 साल से कम उम्र की दो महिलाओं ने मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा-अर्चना की थी। मंदिर के 800 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 50 साल से कम उम्र की महिलाएं मंदिर के अंदर पहुंची।
PunjabKesari
वहीं महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानें बंद करवी दी इतना ही नई वामपंथी और भाजपा नेता भी आपस में भिड़ गए। इस हिंसा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News