साड़ी पहनकर 4 ट्रांसजेंडर ने किए सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्ली: सबरीमला में चार किन्नरों ने कड़ी पुलिस सुरक्षा में पहाड़ी स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा अर्चना की। इन्हें इससे पहले मंदिर की ओर बढऩे से रोक दिया गया था। पारंपरिक काले रंग की साड़ी पहने अनन्या, तृप्ति, रेंजुमल और अवंतिका ने भगवान को चढ़ाने के लिए पारंपरिक इरुमुदिकेतु लिया हुआ था। चारों को निलक्कल से पंबा तक पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की।    

#WATCH Kerala: A transgender delegation which was stopped from entering #Sabarimala temple by police on 16 December has been granted permission after discussions with the chief priest. pic.twitter.com/3S9n4453Po

— ANI (@ANI) December 18, 2018


चारों ने कहा कि वे इसको लेकर अत्यंत खुश हैं कि उन्हें मंदिर में पूजा करने का मौका मिला और यह उनके जीवन का एक मिशन जो साकार हो गया है। इन चारों ने केरल उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के सदस्य डीजीपी ए हेमचंद्रन और पुलिस महानिरीक्षक मनोज अब्राहम से सोमवार को यहां मुलाकात की थी जिसके बाद इन्हें आगे बढने की इजाजत दी गई। पुलिस ने इससे पहले इन्हें यह कह कर कोई मदद करने से इनकार कर दिया था कि उन्हें मुद्दे पर कुछ विधिक स्पष्टीकरण लेना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News