Viral: नेपाल में बवाल; संसद भवन को आग लगाने के बाद Gen Z ने बनाई ये डांस रील, Video देख लोग बोले- मूर्खता की...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक प्रदर्शनों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी नेपाली संसद भवन को आग लगा रहे हैं और उसी जलते हुए भवन के सामने 'जनरेशन ज़ेड' (Gen Z) के युवा नाचते हुए रील बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass लेने से पहले जान लें: अब चुकाना पड़ेगा पूरा Toll... इन हाईवे पर नहीं चलेगा आपका पास
वायरल वीडियो ने लोगों को चौंकाया
29 सेकंड की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से शेयर की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि युवा प्रदर्शनकारी संसद भवन में आग लगाने के बाद बिना किसी डर या अफसोस के जश्न मना रहे हैं और नाच रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह 'मूर्खता की पराकाष्ठा' है। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि "छपरी Gen Z" अपने ही देश को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: 10, 11, 12, 13, 14 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना, मुंबई के मौसम में बदलाव से बढ़ा वायरल और डेंगू का खतरा, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट
क्यों हो रहे हैं ये हिंसक प्रदर्शन?
नेपाल में यह तनाव तब शुरू हुआ जब सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह आंदोलन सोशल मीडिया बैन हटाने की मांग के साथ शुरू हुआ था, लेकिन अब यह हिंसक रूप ले चुका है। अब तक इन प्रदर्शनों में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है।
TIK TOK video after burning parliament pic.twitter.com/3yvifsYpPh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 9, 2025
हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल दोनों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। लेकिन इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए हैं और लगातार सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि गंभीर राजनीतिक और सामाजिक संकट के बीच इस तरह की हरकतें क्या दर्शाती हैं।