RTI का खुलासा-PM मोदी 165 दिन रहे देश से बाहर, विदेश दौरों पर खर्च हुए 355 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे पर हुए अब तक के खर्च को लेकर आरटीआई ने रिपोर्ट जारी की है। आरटीआई के मुताबिक मोदी ने अपने 48 महीने के शासनकाल में अब तक 41 विदेश दौरे किए हैं और इन दौरों पर कुल 355 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। बेंगलुरु के एक शख्स ने मोदी के विदेश दौरों और उन पर हुए खर्च की जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में आरटीआई ने यह रिपोर्ट जारी की। आरटीआई के मुताबिक मोदी अपने कार्यकाल के दौरान करीब 165 दिन देश से बाहर रहे। आरटीआई के मुताबिक मोदी का सबसे महंगा दौरा अप्रैल 2015 में रहा, जब वे यूरोप, फ्रांस, जर्मनी और कनाडा गए थे। उस दौरान करीब सवा 31 करोड़ रुपए उनके दौरे पर खर्च हुए। वहीं उनका सबसे सस्ता दौरा भूटान था।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री बनने के बाद वे भूटान अपने पहले विदेश दौरे पर गए थे इसमें करीब 2 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए थे। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर भी मोदी के 48 महीनों के दौरान की गई विदेश यात्राओं का ब्यौरा है। पीएमओ के मुताबिक मोदी ने 30 यात्रा चार्टर्ड विमान के जरिए की है और उनका भुगतान भी कर दिया गया है। हालांकि इस साल फरवरी से जून तक की गई प्रधानमंत्री की यात्राओं का बिल अभी पीएमओ को नहीं मिला है, जिस वजह से भुगतान नहीं किया गया है। वहीं पांच दौरे उन्होंने भारतीय वायुसेना बीबीजे एयरक्रॉफ्ट के जरिए किए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News