जरुरत पड़ने पर देश के लिए 3 दिनों में तैयार हो जाएगी RSS की सेनाः भागवत

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 06:22 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने स्कूल के मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर देश के लिए 3 दिनों में आरएसएस की सेना तैयार हो जाएगी।

मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक परिवार की तरह है। उन्होंने कहा कि संघ के प्रमुख 6 कार्यक्रमों और बौद्धिक कार्यशाला में भाग लेना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से अच्छे समस्कारों को अपनाने की भी अपील की। 

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि आरएसएस एक सामाजिक, पारिवारिक और सांस्कृतिक संगठन है। संगठन में व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण करने पर जोर दिया जाता है। बता दें कि मोहन भागवत 6 फरवरी से मुजफ्फरपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News