RSS मानहानि मामलाः जमानत के बाद माेदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी काे RSS मानहानि मामले में जमानत मिल गई है। मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी। राहुल गांधी ने 2014 में एक रैली के दौरान महात्मा गांधी की हत्या और नाथू राम गोडसे पर बयान दिया था। इस बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से कहा था कि या तो वो RSS से माफी मांगे या फिर कोर्ट में ट्रायल के लिए तैयार रहें। जिस पर कांग्रेस ने कहा था कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे। इसके बाद RSS ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। 

क्या है मामला?
राहुल ने यह बयान 6 मार्च 2014 को मुंबई के भिवंडी के सोनाले इलाके में एक रैली में दिया था। उन्होंने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी को मारा था।
उनके इस बयान के बाद आरएसएस की एक शाखा के सेक्रेटरी राजेश कुंटे ने राहुल के खिलाफ भिवंडी के लोकल कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज करवाया था। कुंटे का आरोप था कि इससे आरएसएस की छवि खराब हुई है। यह बयान जानबूझकर दिया गया है। 

जमानत के बाद भिवंडी में समर्थकों को संबोधित करते राहुल गांधी-

- मैं बहुत खूश हूं कि आज मैं लड़ पा रहा हूं और इनके सामने खड़ा हूं।
- जाे दिल में है, वह कराे
- एक तरफ अाजादी की विचारधारा एक तरफ गुलामी कि विचारधारा
- आम आदमी को लाइन में लगाया जा रहा है और मोदी जी को सिर्फ 15 उद्योगपतियों का फिक्र है।
- मोदी आप का सारा पैसा उन्हीं 15 उद्योगपतियों को देंगे, मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन आप जानते हैं।
- लाेग लाइन में हैं, पीएम हंस रहे हैं। नाेटबंदी से लाेगाें काे तकलीफ।
- हिंदुस्तान काे झुकाने वालाें के खिलाफ लड़ रहा हूं।
- लाइन में काेई हजाराें कराेड़ाें रुपए वाला दिख रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News