H-1B वीज़ा और टैरिफ पर RSS चीफ मोहन भागवत का बयान-‘भारत को अपना रास्ता खुद बनाना होगा’

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में अमेरिकी टैरिफ और H-1B वीज़ा फीस जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि भारत को अमेरिकी फैसलों से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए जो भी जरूरी हो, वह करना चाहिए।

क्या कहा मोहन भागवत ने?

भागवत ने कहा कि दुनिया के सामने आज जो परिस्थितियां हैं, वे पिछले 2000 सालों से अपनाई गई विकास और सुख पर आधारित व्यवस्था का नतीजा हैं। उनका मानना है कि हमें इन चुनौतियों से मुंह न मोड़ करने इनसे निपटने के लिए अपना खुद का रास्ता बनाना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "हम आंख मूंदकर आगे नहीं बढ़ सकते। हमें अपना रास्ता खुद बनाना होगा।"

PunjabKesari

संघर्ष और स्वार्थ का दृष्टिकोण

RSS प्रमुख ने यह भी कहा कि भविष्य में हमें इन समस्याओं का बार-बार सामना करना पड़ेगा, क्योंकि दुनिया का दृष्टिकोण 'मैं' और बाकी दुनिया या 'हम' और 'वे' पर आधारित है। हर किसी के अपने-अपने हित हैं और इसलिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा, "सिर्फ राष्ट्र हित ही मायने नहीं रखता। मेरा भी हित है। मैं सब कुछ अपने हाथ में रखना चाहता हूँ।"

'विश्वगुरु' बनने का रास्ता

भागवत के अनुसार यदि भारत 'विश्वगुरु' और 'विश्वामित्र' बनना चाहता है, तो उसे अपनी पारंपरिक विश्वदृष्टि को अपनाना होगा। उन्होंने इस दृष्टिकोण को 'सनातन' बताया, जो हमारे पूर्वजों के हजारों वर्षों के अनुभवों से बना है। उन्होंने कहा कि यह कोई पुरानी सोच नहीं है, बल्कि यह एक timeless दर्शन है।

PunjabKesari

RSS की आर्थिक नीति

आरएसएस हमेशा से ही अर्थव्यवस्था पर स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर देता रहा है। स्वदेशी जागरण मंच के जरिए RSS वैश्वीकरण के खिलाफ एक 'भारतीय मॉडल' की वकालत करता है, जिसमें स्टार्टअप्स और इनोवेशन को भी शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News