55 गांवों में विकास कार्यों के लिए 13.12 करोड़ रुपए जारी

Wednesday, Jan 18, 2023 - 05:26 PM (IST)


चंडीगढ़, 18 जनवरी  (अर्चना सेठी)-हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास करवाने के प्रति वचनबद्ध है और गांवों के विकास के लिए नवनिर्वाचित पंचायतों को अब ग्रांट जारी कर दी गई हैं।

 

जिससे नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने गांवों में उम्मीद के अनुरूप विकास कार्य करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है और जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लागू की जा रही है।


उन्होंने कहा कि उकलाना हलके की 55 ग्राम पंचायतों को प्रदेश सरकार द्वारा 13 करोड़ 12 लाख 42 हजार रुपए की ग्रांट विकास कार्यों के लिए जारी की गई है। जिससे उकलाना हलके के गांवों में विकास कार्यों में और तेजी आएगी।

Archna Sethi

Advertising