निकाय चुनाव से पहले शिंदे धड़े ने बनाई बढ़त, RPI-कावडे ने शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना से मिलाया हाथ
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े और पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (जोगेंद्र कावड़े) ने बुधवार को गठबंधन की घोषणा की। शिंदे धड़े ने निकाय चुनाव से पहले यह बड़ी बढ़त बना ली है। यह गठबंधन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अपना आधार मजबूत कर रहे शिवसेना के शिंदे धड़े को इससे दलित वोट मिल सकते हैं। शिंदे ने पिछले साल शिवसेना से अलग होने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार को गिरा दिया था।
प्रा.जोगेंद्र कवाडे यांच्या पीपल्स रिपब्लिकन पक्षाने आज #बाळासाहेबांची_शिवसेना पक्षाला जाहीर पाठींबा देत आमच्यासोबत युती करण्याचा निर्णय घेतला. बाळासाहेब भवनात आयोजित करण्यात आलेल्या विशेष पत्रकार परिषदेत प्रा.कवाडे सरांनी हा निर्णय जाहीर केला. pic.twitter.com/qJw90cd9rn
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) January 4, 2023
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कावड़े ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ 'बालासाहेबंची शिवसेना' (शिंदे गुट का आधिकारिक नाम) के साथ किया गया है। दलित नेता ने कहा, ''महाराष्ट्र को बहुत बहादुर मुख्यमंत्री मिला है। ऐसा लगता है जैसे यह सबकी सरकार है। हम उनसे बहुत प्रभावित हैं।'' कावडे ने कहा कि गठबंधन का वैचारिक जोर ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहू जी महाराज, डॉक्टर भीम राव आंबेडकर और 'प्रबोधंकर' ठाकरे (सेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पिता, जो एक प्रसिद्ध सुधारक थे) के सुधारवादी आदर्श होंगे।
गौरतलब है कि यह गठबंधन ऐसे समय में हुआ है जब शिवसेना के उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े और प्रभावशाली दलित नेता प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के बीच गठबंधन की चर्चा चल रही है। आरपीआई का रामदास अठावले धड़ा लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में है। पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष कावडे महाराष्ट्र में आंबेडकर आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ताओं में से एक थे। कावड़े महाराष्ट्र की चिमूर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। बी.आर. आंबेडकर की अगुआई वाले शिड्यूल्ड कास्ट्स फेडरेशन से उपजे आरपीआई के कई धड़े हैं। भाषा अनुराग अनुराग माधव