मुहर्रम का जुलूस देखने के दौरान छत की टूटी रेलिंग, देखें दिल दहला देने वालीVideo

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में मुहर्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल मुहर्रम का जुलूस देखने के दौरान एक इमारत की छत टूट गई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 की  हालत गंभीर बताई जा रही है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मुहर्रम जूलूस के दौरान अंगारों पर चलने का दृश्य देखने के लिए एक मकान की छत पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरा ढह गई और कई लोग नीचे गिर गए। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जहां ​लोग छत से एकाएक गिरते दिखाई दे रहे है। वहीं छत के नीचे खड़े लोग भी इस हादसे में घायल हो गए। 

PunjabKesari

इससे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भी मुहर्रम के जुलूस के दौरान निर्माणाधीन इमारत के अचानक गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे एक निर्माणाधीन इमारत से मुहर्रम का जुलूस देख रहे थे। छत पर काम चल रहा था। अचानक, उसका एक हिस्सा गिर गया जिससे पांच लोग घायल हो गए। एक बच्चे ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुयी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News