ललिता खुदकुशी मामला: न्यायिक हिरासत में भेजा गया कबड्डी खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने पति और ससुरालीजनों पर उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली ललिता की कथित खुदकुशी मामले के संबंध में गिरफ्तार उसके पति और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रोहित को दो दिन की पुलिस हिरासत की समयावधि पूरी होने के बाद एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उन्हें आठ नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया क्योंकि पुलिस ने कहा कि उनसे हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं है।
 

नौसेना से जुड़े आरोपी को 21 अक्टूबर को मुंबई में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया था। कबड्डी खिलाड़ी को 23 अक्टूबर को दिल्ली लाया गया था। रोहित के पिता विजय सिंह को 21 अक्टूबर को एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जिन्होंने उन्हें चार नवंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News