खिलौना रोबोट बना खतरनाक, खेलते हुए अचानक हुआ विस्फोट, घायल हुआ छात्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गुजरात के महिसागर जिले के वीरपुर तालुका स्थित मां गायत्री इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 के विद्यार्थियों को रोबोटिक खिलौने बांटे गए थे। इनमें से एक छात्र वीरेंद्र सिंह ठाकोर को खिलौने से खेलने के दौरान हादसा हो गया। खिलौने में लगी लिथियम बैटरी फट गई, जिससे वीरेंद्र की एक आंख गंभीर रूप से घायल हो गई और शरीर पर भी चोटें आईं।
PunjabKesari
घटना का विवरण
वीरेंद्र सिंह ने घर पर रोबोटिक खिलौने से खेलते वक्त यह हादसा झेला। बैटरी के फटने से उनके चेहरे और आंख पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले अहमदाबाद और फिर लूनावाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, वीरेंद्र की एक आंख की स्थिति काफी गंभीर है और इलाज जारी है।

स्कूल मैनेजमेंट पर सवाल
यह हादसा स्कूल द्वारा बच्चों को बांटे गए खिलौने के कारण हुआ है, जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ गया है। सवाल उठ रहे हैं कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है और स्कूल ने खिलौनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए थे। इस मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News