अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली ED की याचिका का रॉबर्ट वाड्रा ने किया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की उस याचिका का विरोध किया है जिसमें धनशोधन मामले में उनकी अग्रिम जमानत को चुनौती दी गई है। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद, वाड्रा ने अपने जवाब में कहा कि इस तरह का कोई उदाहरण नहीं है जब उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया हो और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का भी कोई अंदेशा नहीं है, क्योंकि ईडी उनके पास से मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को पहले ही जब्त कर चुकी है।

 

उन्होंने दावा किया कि ईडी बेमतलब की जांच कर रही है और उसके पास उनके खिलाफ आरोपों के समर्थन में कुछ भी सामग्री नहीं है। मामले पर सुनवाई के लिए 26 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News