धनशोधन मामला: ED के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कारोबारी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा ने धनशोधन मामले में उच्च न्यायालय का रूख किया है। उन्होंने कोर्ट से अपने खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी रद्द करने की मांग की है। 
PunjabKesari

वाड्रा ने धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) 2002 के विभिन्न प्रावधानों को असंवैधानिक घोषित करने की भी मांग की है। उनकी इस अर्जी पर 25 मार्च को सुनवाई होनी है। दरअसल जांच एजेंसी इस मामले में वाड्रा से पूछताछ कर चुकी है।
PunjabKesari

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को धनशोधन मामले में वाड्रा को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि 25 तक बढ़ा दी थी। ईडी का मामला लंदन के 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर स्थित 19 लाख पौंड की एक संपत्ति की खरीद में धनशोधन के आरोपों से जुड़ा है। यह संपत्ति कथित तौर पर वाड्रा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News