Road Accident: सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ऑटो की टक्कर में 7 की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 08:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से करीब 35 किलोमीटर दूर मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर रविवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नूर बाजार के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गई और अनियंत्रित ट्रक भी ऑटो के ऊपर पलट गया। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

ऑटो में सवार थे एक दर्जन लोग

हादसे के वक्त ऑटो में करीब एक दर्जन लोग सवार थे, जो मजदूरी कर घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News