शादी समारोह में जा रही बस लेह-लद्दाख में खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख के लेह जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। यह हादसा डुर्बुक इलाके में हुआ, जब बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में स्थानीय स्कूल के स्टाफ सदस्य और कुछ बच्चे सवार थे, जो एक शादी समारोह में जा रहे थे।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल एसएनएम लेह में ले जाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। बचाव कार्य जारी है, और गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए लेह स्थानांतरित किया गया है​।

लेह DC संतोष सुखदेवे ने बताया, हादसा दुरबुक पहुंचने से 3 किलोमीटर पहले हुआ, बस में 28 लोग सवार थे जो लेह से दुरबुक जा रहे थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News