बेनामी संपत्ति मामला: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी (पत्नी), मीसा भारती (बेटी) और तेजस्वी यादव (बेटा) के खिलाफ आयकर विभाग ने केस दर्ज किया है और इन लोगों को नोटिस भी भेजा गया है।

सभी के खिलाफ अवैध जमीन सौदा और 1000 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है।आयकर विभाग ने लालू परिवार को समन भेजकर इन संपत्तिओं के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है। 

इससे पहले आयकर विभाग ने मीसा भारती पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं होने पर लगाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News