ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता और बच्चों के साथ किया ताज का दीदार

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को यहां परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। सुनक शाम करीब साढ़े चार बजे ताजमहल में पहुंचे और सूर्यास्त के समय ताज की अप्रतिम छवि को निहारा। वे करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल में रहे। इस दौरान उन्होंने अन्य पर्यटकों का भी अभिवादन किया और डायना बैंच पर फोटोग्राफी भी कराई। सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षरा नारायणा मूर्ति, दोनों बेटियां और सास पद्म विभूषण सुधा मूर्ति भी थीं।

सुनक दंपत्ति का रविवार का आगरा किला, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी अवलोकन का कार्यक्रम है।  ऋषि सुनक और उनका परिवार नई दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट के जरिए आज सुबह सिविल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे ओबेरॉय अमर विलास होटल पहुंचे। वे शनिवार को होटल में ही नाइट स्टे करेंगे। रविवार को अन्य पर्यटन स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। 

रविवार को भी होटल में नाइट स्टे करेंगे और सोमवार 17 फरवरी को सुबह नौ बजे खेरिया एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। सुनक की पत्नी अक्षरा नारायणा अग्रणी आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और पद्म विभूषण सुधा मूर्ति की बेटी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News