बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता के बीच छिड़ी बयानबाजी की जंग

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 01:22 PM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राजद के नेता शिवानंद तिवारी में गुजरात चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बयानबाजी चल रही है। सुशील मोदी ने एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने पर कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाने शुरु कर दिए। 

सुशील मोदी का कहना है कि गुजरात चुनावों में भारी मतदान से भाजपा आगे चल रही है। सरदार पटेल की भूमि पर पाकिस्तान परस्त ताकतें फिर परास्त होंगी। राजद के नेता शिवानंद तिवारी ने मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देशभक्ति का ज्यादा दंभ न भरें।

शिवानंद तिवारी का कहना है कि मोदी यह भूल रहें हैं कि जिनको वह पाकिस्तान समर्थक बता रहे हैं उन्होंने उसको तीन मर्तबा युद्ध में परास्त किया है। इंदिरा जी की इस उपलब्धि के लिए स्वयं अटल जी ने उन्हें 'दुर्गा' की संज्ञा दी थी। उन्होंने कहा कि मोदी को इस तरह के नफरत फैलाने वाले बयान नहीं देने चाहिए। राजद उनकी गलत नीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News