बिना भोजन किए लौटी बारात, जानिए क्यो

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 06:12 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बारात बिना भोजन किए लौट गई क्योंकि वधू पक्ष वाले भोजन में मांसाहार का इंतजाम नहीं कर पाये थे। भोजीपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में कल हामिद अली अंसारी की बेटी की शादी थी । तमाम कोशिशों के बावजूद वह शादी की दावत में मांसाहार का इंतजाम नहीं कर सके. हालांकि उन्होंने मटर पनीर, दाल मखनी, मशरूम के अलावा कई तरह की सब्जियों और मिठाई का इंतजाम किया था, लेकिन बारातियों ने शाकाहारी भोजन करने से इनकार कर दिया और बिना खाये वापस लौट गए।

कुछ बरातियों ने नाराजगी भी जताई। बरेली और उसके आसपास के शहरों में अवैध बूचड़खानों में तालाबंदी के कारण सैकड़ों की संख्या में मांस की दुकानें बंद हैं। शहर में मीट के दाम चार गुना से ज्यादा बढ गए हैं जिस कारण तमाम प्रयासों के बावजूद वधू पक्ष मांसाहार का इंतजाम नहीं कर सका।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News