हीटर की गैस से दम घुटने पर रिटायर्ड शिक्षिका की मौत, घर से बदबू आने पर खुला मौत का राज

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 09:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मेरठ की मानसरोवर कॉलोनी में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका अपने घर में मृत मिलीं। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि बदबू आने पर पड़ोसियों को इस बारे में पता चला। महिला की पहचान मीना शर्मा (81) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह पड़ोसियों को उनके घर से बदबू आई तो खिड़की से झांक कर देखने पर मीना को बिस्तर से नीचे गिरा देखा। उसने बताया कि पड़ोसियों ने मीना की बहू दीप्ति को इसकी जानकारी दी और उन्होंने ‘यूपी-112' को सूचना दी।

सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि मीना की मौत तीन दिन पहले हुई थी। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया तथा जांच में सामने आया कि मीना ने कमरे में हीटर जलाया था और बंद कमरे में जहरीली गैस से उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर शव बिना पोस्टमार्टम ही उन्हें सौंप दिया गया जिसके बाद परिजनों ने सूरजकुंड श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया। बेटा मनस्वी शर्मा कनाडा में रहता है जिस वजह से वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका।

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि मीना मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थीं जिनके पति मिट्ठन लाल शर्मा काफी समय से अपने गांव मुजफ्फरनगर गए हुए थे और मीना घर पर अकेली थीं। मीना के बड़े बेटे मनुहार शर्मा सेना में ब्रिगेडियर थे जिसकी दिल का दौरा पड़ने से 2017 में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मनुहार की पत्नी दीप्ति शर्मा नोएडा में परिवार के संग रहती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News