दिल्ली : सेवानिवृत इंजीनियर से ''डिजिटल अरेस्ट'' के जरिए 10 करोड़ रुपये की ठगी

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 01:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर को उनके घर में आठ घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' के जरिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘डिजिटल अरेस्ट' (धन उगाही के लिए ऑनलाइन डराना-धमकाना) के पीड़ित अपनी पत्नी के साथ रोहिणी के सेक्टर 10 में रहते हैं।

उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस को 60 लाख रुपये 'फ्रीज' करने में सफलता मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसा संदेह है कि धोखाधड़ी विदेश से कॉल करने वालों द्वारा की गई थी, लेकिन भारत में उनके सहयोगियों ने उन्हें लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद की।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News