आकाशवाणी की रिटायर अधिकारी और उनकी बेटी की फ्लैट में मिली लाश, घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने की शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 08:41 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बुधवार को 64 वर्षीय एक महिला और उसकी बेटी के शव फ्लैट में मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस को संदेह है कि उनकी हत्या की गई है। मृतकों की पहचान आकाशवाणी की रिटायर अधिकारी राजरानी लाल और उनकी बेटी गिन्नी करार (30) के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार एक पड़ोसी ने कृष्णा नगर के ई ब्लॉक में एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से गंध आने की शिकायत करते हुए बुधवार रात 8 बजे पीसीआर को फोन किया, जिसके बाद एक पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है और कुछ सुराग मिले हैं। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है।
दिल्ली: कृष्णा नगर इलाके में एक फ्लैट के अंदर से दो शवों के पाए जाने की सूचना आई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
DCP शाहदरा रोहित मीणा ने बताया, "हमें रात 8 बजे एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। पुलिस को वहां से 65 वर्ष की महिला और उनकी 36 वर्षीय बेटी का शव मिला। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि घर में कोई… pic.twitter.com/XJbW0lbwyn
DCP शाहदरा रोहित मीणा ने बताया,हमें रात 8 बजे एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। पुलिस को वहां से 65 वर्ष की महिला और उनकी 36 वर्षीय बेटी का शव मिला। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि घर में कोई परिचित इंसान दाखिल हुआ था। हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है और कुछ सुराग मिले हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Nalanda News: बारिश के कारण 2 मंजिला मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबकर 2 महिलाओं की मौत

अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का सालमगढ़ पुलिस ने किया खुलासा