SIP में हर महीने डालें सिर्फ 4500 रुपये, रिटायरमेंट के बाद पाएं 1.40 लाख रुपये मंथली इनकम, जानिए सबकुछ

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हर नौकरीपेशा व्यक्ति के मन में ये सवाल जरूर आता है कि जब वो रिटायर हो जाएगा और सैलरी आना बंद हो जाएगी, तब घर खर्च कैसे चलेगा। आज की जिंदगी में महंगाई तेजी से बढ़ रही है और मेडिकल खर्चे भी कम नहीं हैं। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद बिना किसी इनकम के गुजारा करना बहुत मुश्किल हो सकता है। इसीलिए वित्तीय विशेषज्ञ यही सलाह देते हैं कि रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग समय रहते शुरू कर देनी चाहिए। जैसे ही आप अपनी पहली नौकरी शुरू करते हैं, उसी वक्त से रिटायरमेंट की तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए। अगर आप शुरू से छोटी राशि बचाकर सही जगह निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट तक एक बड़ा फंड तैयार हो सकता है जो आपकी जिंदगी के आखिरी पड़ाव में काम आएगा।

SIP से बनाएं करोड़ों का फंड

अगर आप 25 साल की उम्र से हर महीने सिर्फ 4500 रुपये की SIP (Systematic Investment Plan) शुरू करते हैं और इसे लगातार 30 साल तक जारी रखते हैं, तो यह निवेश एक बड़ा फंड बन सकता है। मान लीजिए इस SIP पर आपको सालाना औसतन 12% रिटर्न मिलता है, तो 55 साल की उम्र तक आपके पास लगभग 1.38 करोड़ रुपये (₹1,38,64,379) का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें आपकी कुल निवेश राशि मात्र ₹16,20,000 होगी, जबकि बाकी राशि यानी ₹1,22,44,379 आपको ब्याज या रिटर्न के रूप में मिलेगी। यह फंड रिटायरमेंट के बाद आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा और आप इसे इस्तेमाल कर हर महीने स्थायी आमदनी भी पा सकते हैं।

SWP से मिलेगी हर महीने ₹1.40 लाख की इनकम

अब जब आपके पास ₹1.38 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड तैयार हो गया है, तो आप इसे SWP (Systematic Withdrawal Plan) में निवेश कर सकते हैं। SWP एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने निवेश से हर महीने एक तय रकम निकाल सकते हैं। अगर इस फंड पर आपको 12% की सालाना औसत ब्याज दर मिलती है तो आप हर महीने ₹1,40,000 की इनकम पा सकते हैं। यह इनकम आपको अगले 30 साल यानी 85 साल की उम्र तक लगातार मिलती रहेगी।

30 साल तक रेगुलर इनकम और अंत में बचेगा लाखों का फंड

इस SWP के जरिए आप कुल मिलाकर 30 साल में ₹5.04 करोड़ रुपये निकाल चुके होंगे, और खास बात ये है कि इस दौरान भी आपके फंड में ₹42.31 लाख रुपये बचे रहेंगे। यानी न सिर्फ आपको रिटायरमेंट के बाद नियमित इनकम मिलेगी बल्कि अंतिम वर्षों में एक अच्छी रकम भी हाथ में होगी।

क्या है SIP और SWP?

SIP (Systematic Investment Plan) एक ऐसा निवेश तरीका है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। इससे समय के साथ कंपाउंडिंग का फायदा होता है और आपका छोटा-छोटा निवेश मिलकर एक बड़ा फंड बन जाता है। वहीं, SWP (Systematic Withdrawal Plan) एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप अपने जमा किए हुए फंड से हर महीने एक निश्चित राशि निकाल सकते हैं। यह खासतौर पर रिटायरमेंट के बाद नियमित आमदनी पाने का एक प्रभावी तरीका माना जाता है।

निवेश से पहले रखें कुछ बातें ध्यान

म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार से जुड़ा होता है इसलिए इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती। इसलिए किसी भी निवेश को शुरू करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना बहुत जरूरी है ताकि आप सही निर्णय ले सकें। साथ ही, जितना जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतना बेहतर और ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा समय-समय पर अपने निवेश की समीक्षा करते रहना भी महत्वपूर्ण है ताकि आप अपनी रणनीति में आवश्यक बदलाव कर सकें और अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News