रहबरे-खेल की प्रोबेशन अवधि 7 साल घटाकर 2 साल की जाए,पूर्व मंत्री ने मंाग उठाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 06:03 PM (IST)

साम्बा : जम्मू कश्मीर कश्मीर पार्टी (जेकेएपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनजीत सिंह ने उपराज्यपाल गिरीश चंदर मुर्मू से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि सरकार रहबरे-खेल की सेवाओं को नियमित करने के लिए उनकी प्रोबेशन की अवधि सात साल से घटा कर दो साल की जाए। इससे पहले ऑल जेएंडके रहबरे-खेल टीचर्स फोरम का एक शिष्टमंडल पूर्व मंत्री मंजीत सिंह से मिला और उन्हें मांगों से अवगत कराया। फोरम के सदस्यों ने कहा कि एक तो उनका प्रोबेशन पीरियड काफी लंबा रखा गया है और दूसरे उन्हें पहले 2 साल तक 3000 रूपए व अगले पांच साल तक 4 हजार रूपए मासिक पारिश्रमिक दिया जाता है। जेकेएपी नेता मंजीत सिंह ने कहा सात साल की लंबी अवधि के बाद नियमित करना और इतना कम पारिश्रमिक देना उच्च शिक्षित युवाओं के साथ अन्याय है। 

 


उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में रहबरे-ख़ेल के तहत नियुक्तियों के मुद्दों के निवारण के अलावा राज्य में एक न्यूनतम वेतन अधिनियम लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समान ही रहबरे-खेल शिक्षकों की प्रोबेशन अवधि को 5 साल से घटाकर 2 साल किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें एसआरओ -202 के दायरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन और मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाले इन शिक्षित युवाओं के साथ न्याय होना चाहिए क्योंकि इतने कम वेतन में गुजारा करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह इन शिक्षित युवाओं के साथ अन्याय है, जिन्हें प्रति दिन 100 रुपए मिल रहे हैं। सरकार को इस नीति की गंभीरता से समीक्षा करनी चाहिए और इनके वेतन को एक सम्मानजनक स्तर तक बढ़ाना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News