लोगों को बड़ी राहत: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अब हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन होगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 01:23 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग 44 पर अब सप्ताह में सिर्फ एक ही दिन प्रतिबंध रहेगा। राज्यपाल प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुये लोगों को इस संदर्भ में राहत दी है। यह पाबंधी 13 मई से हटा दी जाएगी। अब रविवार को ही एनएच 44 को सिविल ट्रैफिक के लिए बंद रखा जाएगा और बाकी के दिन ट्रैफिक सामान्य रहेगी। प्रशासन ने कहा कि सुरक्षाबलों की कान्वॉय के लिए यह फैसला लिया गया है और बाद में इसे पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।


पुलवामा में 14 फरवरी को सुरक्षाबलों पर हुये आत्मघाती हमले के बाद सरकार ने यह फैसला लिया था। रविवार को प्रतिबंध अब सुबह चार बजे से शाम को पांच बजे तक रहेगा। इससे पहले यह प्रतिबंध सप्ताह में दो दिन, यानि कि रविवार और बुधवार को था। इसका कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों ने काफी विरोध किया था। यहां तक बत जम्मू-श्रीनगर हाईवे की है तो इस राजमार्ग से प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा से वाहन गुजरते हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News