मानसून सत्र: संसद में बोले राजनाथ, मॉब लिंचिंग रोकना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर आज लोकसभा बोलते हुए कहा कि यह सच है कि देश के कई भागों में लिंचिंग के घटनाओं में कई लोगों की जान गई लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लिंचिंग के कारण जिनकी भी मौत हुई उसकी मैं सरकार की ओर से कड़ी निंदा करता हूं। वहीं जब राजनाथ लिंचिंग के मुद्दे पर बोल रहे थे तो कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य ने हंगामा करना शुरू कर दिया, इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनको फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार जवाब दे तो रही है, आप गृहमंत्री को बोलने तो दीजिए।

केंद्रीय गृहमंत्री ने अपनी बात हंगामे के बीच जारी रखते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से इस पर बार-बार एडवाइजरी जारी की गई है। सोशल मीडिया पर भी अफवाहों को रोकने के लिए भी एजेंसियों से कहा गया है। राजनाथ ने कहा कि जिन राज्यों में यह घटनाएं हुई हैं उन्होंने वहां के मुख्यमंत्रियों से  भी बात की है और इनके पीछे जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News