लालू ने मोदी कैबिनेट में चल रहे फेरबदल को लेकर PM पर किया वार

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 12:39 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी कैबिनेट में चल रहे फेरबदल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, मंत्रियों के इस्तीफा देने से कुछ नही होगा। लालू ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम के मंत्रियों को अपने मन से कपड़े पहनने तक का अधिकार नही है। उनके अनुसार गुजरात के गिने चुने अधिकारी हैं, जो अपने काम के प्रति वफादार हैं।

नीतीश सरकार और भाजपा पर बोला जुबानी हमला
लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार और भाजपा पर जुबानी हमला  बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश के मंत्रियों का कहना है कि बाढ़ का कारण चूहें हैं, असल में चूहें वह खुद हैं। उनके अनुसार नीतीश कुमार का राजनीतिक भविष्य खत्म होने की कगार पर है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को साइड करने का उनके पास यह अच्छा मौका है। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम मोदी द्वारा दिए 500 करोड़ रुपये फेंक देना चाहिए। इस तरह से आकर ऊपर-ऊपर से बाढ़ क्षेत्रों का दौरा कर लेना सही तरीका नही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News