हनुमान, शिवलिंग और नंदी... संभल में मुस्लिम बहुल इलाके में मिला मंदिर, 46 सालों से पड़ा था बंद
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 02:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क: संभल (उत्तर प्रदेश) में हाल ही में हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान अधिकारियों को एक मंदिर मिला, जो 46 साल से बंद पड़ा था। इसके अलावा, सैकड़ों घरों में बिजली चोरी और मस्जिदों में भी अवैध बिजली कनेक्शन पकड़ में आए हैं।
बिजली चोरी की बढ़ती शिकायतें
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत के दौरान पाया कि जब वे अवैध बिजली कनेक्शन की चेकिंग करने जाते हैं, तो दबंग लोग धमकाते हैं और कार्रवाई करने से रोकते हैं। इस समस्या के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई तेज़ कर दी है।
46 सालों से बंद पड़ा था मंदिर
शनिवार सुबह, पुलिस और प्रशासन की टीम ने जब इलाके में छापेमारी की तो एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दीप राय इलाके में एक मंदिर मिला, जो 1978 में स्थापित किया गया था और 46 सालों से बंद पड़ा था। यह मंदिर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां पाई गईं।
एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान यह जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने इस मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया था और मकान बना लिया था। उन्होंने कहा कि मंदिर की सफाई करा दी गई है और मंदिर पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर के पास मिला प्राचीन कुआं
डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि मंदिर के पास एक प्राचीन कुआं भी मौजूद है, जिसकी खुदाई शुरू की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के आसपास जो अतिक्रमण हुआ था, उसे भी ध्वस्त किया जाएगा।
बिजली चोरी की कार्रवाई
साथ ही, पुलिस और बिजली विभाग ने इलाके में कार्रवाई करते हुए सैकड़ों घरों में बिजली चोरी पकड़ी। घरों में बड़े हीटर और गर्म पानी की टंकियों में बिजली चोरी की जा रही थी। इसके अलावा, तीन मस्जिदों में भी अवैध रूप से बिजली के तारों के जरिए घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। एसपी और डीएम ने मस्जिदों में भी बिजली चोरी की पुष्टि की है। यह कार्रवाई संभल में बढ़ती अवैध गतिविधियों और बिजली चोरी पर कड़ी लगाम लगाने के लिए की जा रही है।