भारत में कोरोना के इलाज के लिए बाजार में आई रेम्डेसिविर दवा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः औषधि क्षेत्र की कंपनी डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने बुधवार को भारत में Covid-19 संक्रमितों के इलाज के लिए रेम्डेसिविर दवा को बाजार में जारी करने की घोषणा की। यह दवा ‘रेडायक्स' ब्रांड नाम के तहत उपलब्ध होगी। दवा कंपनी की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दवा गिलीड साइंसिज इंक (गिलीड) के साथ लाइसेंस व्यवस्था के तहत जारी की गई है। गिलीड ने डा. रेड्डीज लैब को रेम्डेविविर के पंजीकरण, विनिर्माण और बिक्री का अधिकार दिया है। इस तरह के अधिकार भारत सहित 127 देशों में Covid-19 के संभावित इलाज में काम आने वाली इस दवा के लिए दिए गए हैं।

 

भारत के दवा महानियंत्रक (DCGI) ने रेम्डेसिविर का इस्तेमाल भारत में Covid-19 के गंभीर लक्षण वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आपात स्थिति में करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा है कि डॉ रेड्डीज की रेडायक्स 100 मिलीग्राम की छोटी शीशी में उपलब्ध होगी। डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज के ब्रांडेड मार्किट्स (भारत और उभरते बाजार) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम वी रमन्ना ने कहा कि हम ऐसे उत्पादों को विकसित करने के प्रयास जारी रखेंगे जिनसे बीमारों की जरूरतों का समाधान किया जा सके। रेडायक्स को बाजार में उतारना भारत में Covid-19 मरीजों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण दवा पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News