Iran Crisis : ईरान में फंसे भारतीयों के लिए राहत भरी खबर, अब मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 06:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ईरान में तेजी से बदलते हालात को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशेष ऑपरेशन चलाया जाएगा। सरकार उन सभी भारतीयों की मदद करेगी, जो मौजूदा हालात के बीच ईरान छोड़ना चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और भारतीय दूतावास के जरिए वहां मौजूद नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है। जैसे ही अंतिम रणनीति को हरी झंडी मिलेगी, राहत और निकासी अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
In view of the evolving situation in Iran, MEA is making preparations to facilitate the return of Indian nationals who wish to travel back to India: Sources
— ANI (@ANI) January 15, 2026
सूत्रों का कहना है कि यह ऑपरेशन चरणबद्ध तरीके से चलाया जा सकता है, ताकि किसी भी तरह का जोखिम न हो। सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर भारतीय नागरिक सुरक्षित तरीके से स्वदेश लौट सके।
