Reliance AGM 2021: बीते वित्त वर्ष में रिलायंस ने किया शानदार प्रदर्शन, 75,000 लोगों को दी नौकरियां

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई जानकारियां साझी की हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एक साल में 75,000 से अधिक नई नौकरियां दी हैं। इसके अलावा महामारी के बावजूद कंपनी ने इस साल शेयरधारकों के लिए डिविडेंड बढ़ाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल जीरो डेब्ट कंपनी बनने का वादा किया था। इस लक्ष्य को मार्च 2021 के तय समय से बहुत पहले पूरा कर लिया गया।

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहा है। रिलायंस ने 5.4 लाख करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू जनरेट किया। कंपनी को 53,739 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो कि इससे पिछले साल से करीब 39 फीसदी ज्यादा है। अंबानी ने बताया कि 107 देशों में 1.45 लाख करोड़ रुपए का निर्यात किया। कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News