कश्मीर में पारा चढऩे से ठिठुरन कुछ घटी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 01:29 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में हालांकि शीतलहर जारी है, लेकिन कई जगहों पर पारा चढऩे से लोगों को ठिठुरन से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग ने कल घाटी की उपरी पहाडिय़ों में छिटपुट बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है।


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4 .5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो कि पिछली रात के शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे से थोड़ा अधिक है।


उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढक़र शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। इसी तरह, कश्मीर घाटी के गेटवे काजीगुंड का न्यूनतम तापमान कल के माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले थोड़ा बढक़र माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News