रेखा गुप्ता ने कहा- दिल्ली में अधूरे विकास कार्यों को पारदर्शिता से पूरा करेगी भाजपा सरकार

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि भाजपा की सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ववर्ती सरकार के अधूरे छोड़े गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अपने निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन करते हुए गुप्ता ने कहा कि पिछली आप सरकार के दौरान शुरू किए गए सभी अधूरे विकास कार्यों को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा। गुप्ता ने कहा, "हमारी प्राथमिकता यह है कि जनता के काम न रुकें। फिलहाल हम पिछली सरकार के अधूरे पड़े काम और लंबित बकाया जैसी देनदारियों को निपटाने में व्यस्त हैं।"

PunjabKesari

गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक संघों को अनुदान प्रदान करने की योजना को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने बंद कर दिया था, अब उनकी सरकार इस योजना को पुनः शुरू कर रही है और संबंधित संघों के बकाया भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शालीमार बाग में विकास कार्य के पहले चरण के तहत विभिन्न रिहायशी खंडों पानी और सीवर लाइनों को बिछाने और उनकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है और अगले चरण में टूटी हुई सड़कों और गलियों की मरम्मत एवं पुनः निर्माण किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News