रेखा गुप्ता का पूर्ववर्ती आप सरकार पर हमला, कहा- दिल्ली के हितों को नीति आयोग में नजरअंदाज किया गया

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में शामिल होने से पहले पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीति आयोग के समक्ष लंबे समय तक दिल्ली के हितों के मुद्दों को नहीं उठाया गया। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में गुप्ता ने कहा, “आज वर्षों बाद, नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में हम दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

पिछली गैरजिम्मेदार सरकारों के आचरण के कारण, दिल्ली के अधिकार की बात, आयोग की बैठक में रखी नहीं जा रही थी, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार पटरी पर है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 'विकसित भारत के लिए विकसित दिल्ली' का रोडमैप पेश करेंगी। उन्होंने पोस्ट में कहा,”आज हम नीति आयोग के सामने दिल्ली के विकास के लिए, दिल्लीवालों की महत्वकांक्षाओं और अपेक्षाओं को भी रखेंगे।” उन्होंने कहा, “हम 'विकसित दिल्ली' के लिए संकल्पबद्ध हैं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News