कोबरा सांप के सिर से निकली लाल रोशनी, लोग मान रहे चमत्कार

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 01:21 PM (IST)

कर्नाटकः कर्नाटक में चिकमंगलुरु के होलमाकी गांव में एक दुर्लभ प्रजाति के कोबरा सांप की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल कोबरा सांप के सिर से लाल रंग की रोशनी दिखाई दे रही थी। राज्य के स्थानीय लोग इसे एक दैवीय शक्ति मान रहे हैं। सिर से निकलती लाल रोशनी के साथ इस सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। गांव के ही रहने वाले अविनाश ने बताया कि उनका कुत्ता काफी भौंक रहा था, उन्होंने सोचा कि खेत में कोई जानवर घुस आया होगा।
PunjabKesari
कुत्ता किसे भौंक रहा है जब अविनाश खुद देखने गए तो हैरान रह गए। कुत्ता रोशनी वाले सांप पर भौंक रहा था। अविनाश ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें डालीं। वहीं गांव में जिसे भी पता चला वो इस सांप को देखने के लिए दौड़ा। वहीं इस पूरे मामले में सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है।  विशेषज्ञों के मुताबिक सांप किसी भी प्रजाति का हो, उसके सिर से कभी भी रोशनी नहीं निकलती। धूप की वजह से सांप के सिर पर रोशनी दिखाई दे रही है। वहीं कई लोग तो इसे मणिधारी नाग भी कह रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News